Translate

बुधवार, अप्रैल 3

बताती है मुझे

 खो चुका जो वो सुहाना था बताती है मुझे
याद की खुशबू पहाड़ों से बुलाती है मुझे

शिल्पकारी से सजे सुंदर शिकारे खो गये
पीर अपनों से बिछडने की रुलाती है मुझे

पीर भोगी है वतन से भागने की इसलिए
खैर, टंडन, कौल की पीड़ा सताती है मुझे

क्या हसीं पल था प्रिया ने जब कहा था चूमकर
रेशमी होंठों की रंगीनी लुभाती है मुझे

भाव विह्वल प्रेममय बादामी आँखों की अदा
क्या नशा होता है नारी में बताती है मुझे

स्वर्ण हूँ मैं दाम मेरे और बढ़ जाते हैं जब
हाथ की कारीगरी जेवर बनाती है मुझे

कोई सोयेगा नहीं भूखा ये होगा एक दिन
ये किताबें बारहा क्यों बरगलाती है मुझे
कुमार अहमदाबादी

सताती है मुझे


आज भी मासूम दीवानी सताती है मुझे
याद की खुशबू पहाड़ों से बुलाती है मुझे 
ढाके की मलमल सी वो भी खो गई इतिहास में
ऐतिहासिक पृष्ठ की पीड़ा रुलाती है मुझे
दो दिलों की कामनायेँ रंग लाई थी यहाँ
सूने शिकारे की तन्हाई बताती है मुझे

पुष्पों सी रंगीन प्यारी चुलबुली दीवानगी
सारे बंधन तोड़ दो कह कर लुभाती है मुझे
फूल सी छोटी थी उस की जिन्दगी जो आज तक
लोगों के जीवन को महकाना सिखाती है मुझे
कुमार अहमदाबादी

श्रृंगार

तुम अनुपम मनमोहक हो ये मैं नहीं कहता तुम्हारा मन लुभावन रुप  तुम्हारा गंगा जैसा पवित्र श्रंगार कहता है वो श्रंगार ये भी कहता है कि वो प्यार ...