Translate

गुरुवार, दिसंबर 13

कीचड़

संयम के स्तर से जब गिरते हैँ
मुख से शब्दोँ के शर चलते हैं

तेरी धोती काली टोपी भी
जूते अक्सर फ़िकरे कसते हैं 
कितना ही इक दूजे को कोसेँ
दिल्ली में संग चारा चरते हैं

भइया सुन सुन के थक चुके हैं
नेतागण कीचड़ में रहते हैं
यूँ तो पुतलों में होती ना जान
पर पुतले मंत्री अब बनते हैं

ना स्नातक न बसाया घर जिस ने
पुतले उस के चमचे बनते हैं

टीकट के प्यासे पल दो पल में
प्यास बुझाने सोच बदलते हैं
कुमार अहमदाबादी


रविवार, दिसंबर 2

रंग स्नान


चाँदनी रंगो में स्नान कर रही है
होंठों से मीठा रस पान कर रही है
कुमार अहमदाबादी

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी