Translate

बुधवार, नवंबर 29

मुस्कायी है मधुबाला (रुबाई)



 जब जब भी मुस्कायी है मधुबाला

छलका है मेरे भीतर का प्याला

रोका मैंने ना टूटे पर आखिर

टूटा झटके से संयम का प्याला

कुमार अहमदाबादी

अजरामर प्याला(रुबाई)



 मैं कमसिन कोमल बाला हूं

यौवन रस का अजरामर प्याला हूं

मन के भर जाने तक तू पीता रह

मैं पूरी की पूरी मधुशाला हूं

 कुमार अहमदाबादी

सोमवार, नवंबर 27

संस्मरण

                                                               

कल विश्व कप फाइनल है. कल २०२३ का विश्व कप फाइनल खेला जाएगा. विश्व कल फाइनल के दिन से मेरी व्यक्तिगत याद भी जुड़ी हुई है. मैंने 1987 के नवंबर महीने की 7 तारीख की रात को 11:55 मिनिट पर व्यक्तिगत डायरी लिखने की शुरुआत की थी. 8 तारीख को मेरा जन्म दिवस था और उसी दिन विश्व कप फाइनल भी था. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड फाइनल खेलने वाले थे. पहला लेख मैंने दूसरे दिन होने वाले फाइनल के बारे में लिखा था. ये लिखा था कि मुझे लगता है "ऑस्ट्रेलिया जीत जाएगा."                  

 उस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के ज्यादातर खिलाड़ी नए थे या यूं कहिए कम अनुभवी थे. टीम नव सृजन के दौर से गुजर रही थी. तीन साढ़े तीन वर्ष पहले तीन महारथी रोडनी मार्श, ग्रेग चैपल और डेनिस लिली ने एक साथ सन्यास लिया था. उस वजह से टीम थोड़ी कमजोर हो गई थी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया का स्तर इतना मजबूत है. वो कमजोर हो तब भी दूसरी कई टीमों से अच्छी होती है. दूसरी तरफ टीम में जो नए खिलाड़ी भी शामिल हुए थे. उन्हें भी अपना सिक्का जमाना था. टीम में ज्यॉफ मार्श(मिचेल मार्श के पिता), डेविड बुन, क्रेग मेकडरमॉट, ब्रूस रीड, स्टीव वॉग, डीन जॉन्स, माइक वेलेटा, सायमन ओडोनल, ग्रेग डायर, टीम मे जैसे ज्यादातर नए खिलाड़ी थे. इन में से लगभग कोई भी तीन वर्ष से ज्यादा अनुभवी नहीं था. कप्तान एलन बॉर्डर था. वो अनुभवी था.   बॉर्डर 1979 में उप कप्तान के रुप में भारत की यात्रा कर चुका था. 79 में किम ह्यूज कप्तान था.            

ऑस्ट्रेलिया में हमेशा क्रिकेट प्रतिभाओं की भरमार रही है. क्रिकेट वहां एक जुनून है. एक तरह से राष्ट्र का गौरव है.

एसी पृष्ठभूमि में ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंची थी. दूसरी तरफ उन के सामने थी. उन की चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड था. वैसे भी प्रत्येक आस्ट्रेलियन इंग्लैंड के विरुद्ध हमेशा दुगने तिगुने जोश से खेलता है. इसीलिए मुझे लगा था. ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल जीतेगा. वही हुआ. ऑस्ट्रेलिया फाइनल जीता और सिर्फ 7 रन से जीता. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलकर 253/5 स्कोर बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को 246/8 पर रोक दिया. डेविड बुन को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया

शनिवार, नवंबर 25

वापस पाना है(रुबाई)


  जो कुछ खोया है वापस पाना है

बिछड़ों को अब घर वापस लाना है

जागा भी है बदला भी है भारत

लौटेंगे जो उन को अपनाना है

      कुमार अहमदाबादी

शुक्रवार, नवंबर 24

छू लो अभी तक(रुबाई)


इस देहलता व मन को छू लो अभी तुम

मिट्टी से बने घड़े को फोड़ो अभी तुम

मौसम व निशा है मस्त मादक ए कुमार

यौवन इक संपदा है लूटो अभी तुम

*कुमार अहमदाबादी*

बुधवार, नवंबर 22

એક મતલો એક શેર


લોહી ભીનો પાલવ જોઈ રસ્તો રડતો'તો
ચગદાયેલી બાઈક જોઈ ડુસ્કા ભરતો'તો

भावार्थ
खून से सने आंचल को देखकर रास्ता रो रहा था।
कुचली हुई बाईक को देखकर हिचकियां ले रहा था।



ભાવિ સહારો આંખોનો તારો લાડકવાયો
ઘરડા માળીનો ટેકો ચિતામાં બળતો'તો

भावार्थ
भविष्य का सहारा आंखों का तारा राजदुलारा
बूढ़े माली का सहारा चिता में जल रहा था
*અભણ અમદાવાદી*

Beautiful Stadium of Ahmedabad


 Beautiful Stadium of Beautiful Ahmedabad
Biggest Cricket Stadium of World 

भंवरलाल जी का घर

निर्णयपुरा विस्तार में चार थंभों का चौक आते ही रामकीशन ने तांगा रोका। तांगे से उतरकर एक व्यक्ति से पूछा 'भाई, मेरा नाम रामकीशन है। मैं भंवरलाल जी से मिलना चाहता हूँ। आप बता सकते हैं कि भंवरलाल जी का मकान कौन सा है? व्यक्ति बोला 'कौन से भंवरलाल जी? इस एरिये में आठ दस भंवरलाल जी है। आप को कौन से भंवलरलाल जी से मिलना है?आप उन की छाप बताइये। मैं तुरंत बता दूंगा कि उन का घर कहां है? रामू बोला 'छाप तो मुझे मालूम नहीं है। पर इतना जानता हूँ कि वो ठीक-ठाक डील डौल के हैं। व्यक्ति बोला 'भाई,ज्यादातर भंवलरलाल जी ठीक-ठाक डील डौल के ही हैं।' ये विस्तार जो की निर्णयपुरा गवाड कहा जाता है। अंदाजन सात आठ भंवरलाल जी रहते हैं। सुनिये,मैं लगभग सारे भंवरलाल क नाम बताता हूँ। आप जिन से मिलना चाहते हो। शायद छाप से पहचान जाओ। अभी आप को छाप याद नहीं पर शायद आप को लगे हां, मैं इन्हीं से मिलना चाहता हूँ। ठीक है। आगंतुक यानि आनेवाला बोला 'ठीक है।'

व्यक्ति बोला 'भंवरलाल जी फूलपुरावाले, भंवरलाल जी मशीनवाले, भंवरलाल जी गट्टोंवाले, भंवरलाल जी गांववाले, भंवरलाल जी शरारती

व्यक्ति ने जैसे ही भंवरलाल जी शरारती का नाम बोला। आनेवाले ने पूछा 'ये शरारती छाप कैसे पडी?' व्यक्ति बोला 'भाई,वो बहुत शरारत करते हैं। उन से मिलना हो तो बचकर रहना। आनेवाला बोला 'ठीक है ध्यान रखूंगा।

चौक में खडा व्यक्ति और नाम बोलने लगा, भंवरलाल जी उंची चौकीवाले, भंवरलाल जी घाटवाले, भंवरलाल जी पाटावाले, भंवरलाल जी वकील, भंवरलाल जी उस्ताद, भंवरलाल जी जडिया। अब बोलो आप को किस से मिलना है? और काम क्या है?

आनेवाला बोला 'जी, मुझे उन से घाट पर मीना करवाना है।'

व्यक्ति बोला 'मेरे साथ आओ, मैं तुम्हें पहुंचा देता हूँ।

आनेवाला व्यक्ति के साथ उस के घर गया। उसे हाटडे(घर में प्रवेश करते ही काम करने का कमरा) में बिठाकर व्यक्ति अंदर गया। दो मिनिट में वापस बाहर आया और बोला 'आप को जिन से मीना करवाना है। वो भंवरलाल मैं ही हूँ।

*कुमार अहमदाबादी*

सोमवार, नवंबर 20

पॉजीटिव और नेगेटिव सोच का फर्क

*ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का सम्राट*

 पॉजिटिव और नेगेटिव सोच का फर्क ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सोच और वाणी और व्यवहार से स्पष्ट हुआ. अहमदाबाद में पाकिस्तान एक लाख दर्शकों के सामने पस्त हो गया. जब की ऑस्ट्रेलियन कप्तान पेट कमिंस से जब एक लाख दर्शकों के बारे में पूछा गया. उस ने कहा "हम एक लाख दर्शकों को अपने खेल से चुप कर देंगे."       

बंदे ने जो कहा वो कर के दिखाया. इंसान की सोच पॉजिटिव होनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार वर्ल्ड कप जीता है. उन्होंने भारत में दो बार इंग्लैंड में एक बार, दक्षिण अफ्रीका में एक बार, वेस्ट इंडीज में एक बार और एक बार अपनी धरती यानि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप जीता है.      

 इस के अलावा अन्य आंकड़े देखें. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत(दो बार) श्रीलंका और न्यूजीलैंड को एक एक बार हराया है. एलन बॉर्डर, स्टीव वॉग, रिकी पोंटिंग(दो बार) , माइकल क्लार्क और पैट कमिंस यानि कुल पांच कप्तान वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.

*महेश सोनी*

रविवार, नवंबर 12

सत्कारो सब (रुबाई)


दीवाली आयी है सत्कारो सब 

दीपक रोशन कर सत्कारो सब 

जीवन के इस पावन अवसर पर 

लक्ष्मी माँ आयी है सत्कारो सब 

कुमार अहमदाबादी 

बुधवार, नवंबर 8

थाली में प्याली में(रुबाई)


 रसगुल्ला दे सोने की थाली में

रबड़ी भी दे चांदी की प्याली में

थोड़ा थोड़ा ले लूंगा पर जूठन

ना छोडूंगा प्याली या थाली में

*कुमार अहमदाबादी*


रविवार, नवंबर 5

मन क्यों व्याकुल है(मुक्तक)


सोचो कितना पावन तेरा कुल है
जिस धरती पर जन्मा है गोकुल है
भारत की धरती है रघुवर की भी
फिर तेरा मन क्यों इतना व्याकुल है
कुमार अहमदाबादी

घास हरी या नीली

*घास हरी या नीली* *लघुकथा* एक बार जंगल में बाघ और गधे के बीच बहस हो गई. बाघ कह रहा था घास हरी होती है. जब की गधा कह रहा था. घास नीली होती है...