Translate

सोमवार, अप्रैल 2

प्यार प्यार प्यार

झुकाके 'यूँ,' नज़र; स्वीकार होता है।
अदा से, प्यार में इकरार होता है॥...झुकाके

सुहाना आसमाँ, लगती धरा प्यारी।
गुलोँ, कांटो से, सबसे प्यार होता है॥...झुकाके

नदी की धारा में, नभ की गहनता में।
सदा, मन खोने को तैयार होता है॥...झुकाके

न पूछो हौसला होता है कितना, जब।
दिलों में प्यार बेशुमार होता है॥॥...झुकाके

नहीं सह सकता मन, इक पल की भी दूरी।
विरह का अर्थ कारागार होता है॥...झुकाके

न होता रास्ता प्रेमी के लिए अन्य।
वो या इस पार या उस पार होता है॥...झुकाके

बता दूँ! प्यार क्या क्या रंग लाता है।
कवि बनता वो, जो 'कुमार'होता है॥...झुकाके
कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

घास हरी या नीली

*घास हरी या नीली* *लघुकथा* एक बार जंगल में बाघ और गधे के बीच बहस हो गई. बाघ कह रहा था घास हरी होती है. जब की गधा कह रहा था. घास नीली होती है...