Translate

मंगलवार, सितंबर 3

जय जय भारत

जय जय, जय, जय जय भारत
जय जय, जय, जय जय भारत
भारत मेरे भारत मेरे.........

भारत मेरे भारत मेरे......
भारत तेरे चरणों की धूल मैं लेने आया हूँ.....जय जय

इन्द्रधनु सी धूल से मस्तक को सजाने आया हूँ
पावन चरणों की गूँज से नभ दहलाने आया हूँ
गीता को हाथों में रखकर सच को सुनाने आया हूँ
सात सूरों के रंगों से शब्दों को सजाने आया हूँ......जय जय

भारत मेरे......
भारत माँ की गाथायें मैं जग को सुनाने आया हूँ

महाराणा की वीरता के सुनाने आया हूँ
जयचंदों के धोखे को मैं याद दिलाने आया हूँ
पद्मिनीयों के जौहर तक तुम को ले जाने आया हूँ
चाणक्य के सूत्रों को मैं याद दिलाने आया हूँ......जय जय

भारत मेरे......
भारत के इतिहास के तुम पन्ने पलटने आये हो

देश नहीं ये त्रि-बंदर का ये बतलाने आया हूँ
कब तक चांटे खाओगे मैं ये जानने आया हूँ
कब तक जमीं लुटाओगे मैं ये पूछने आया हूँ
करवट बदलो बनो विजेता ये कहने मैं आया हूँ......जय जय
कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी