सब पीते हैं कहती है मधुशाला
सारे होते हैं तृप्त पीकर प्याला
हां, होता है समय अलग मक़सद भी
करती है शांत हर अगन को हाला
कुमार अहमदाबादी
साहित्य की अपनी एक अलग दुनिया होती है। जहां जीवन की खट्टी मीठी तीखी फीकी सारी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर पेश किया जाता है। भावनाओं को सुंदर मनमोहक मन लुभावन शब्दों में पिरोकर पेश करने के लिये लेखक के पास कल्पना शक्ति होनी जरुरी है। दूसरी तरफ रचना पढ़कर उस का रसास्वादन करने के लिये पाठक के पास भी कल्पना शक्ति होनी जरुरी है। इसीलिये मैंने ब्लॉग का नाम कल्पना लोक रखा है।
गुजराती लेखक - अजित पोपट हिन्दी अनुवादक - कुमार अहमदाबादी ता.11-02-2011 के दिन गुजरात समाचार की कॉलम सिने मैजिक (लेखक - अजित पोपट) के एक ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें