Translate

शुक्रवार, जनवरी 11

उदासी

सूर्य के मुख पे उदासी है
रोटी भूखी दाल प्यासी है

कोसे क्यों तू रात को प्यारे
रात तो यौवन की दासी है

ये कहाँ है वो कहाँ है माँ
माँ है तेरी वो न दासी है

यार कारण क्या क्यों भारत में
होते ना पैदा अगासी है

हाथी तो नीकल चुका है अब
पूँछ बाकी है जरा सी है
कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी