Translate

शुक्रवार, जनवरी 11

सोना जीवन साथी है

मित्रों,
हम सुनार हैं। सोना हमारा साथी है। आज स्वर्ण को केन्द्र में रखकर कुछ शेर पेश कर रहा हूँ। आप की कमेन्ट का इंतज़ार रहेगा।
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
लालच
लालच मुज को मत दो प्यारे धन की तुम
सोनी हूँ मैं सोना जीवन साथी है
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
कूट लो
स्वर्ण को तुम पीट लो चाहे कितना कूट लो
ये न बदलेगा कभी चाहे कितना खींच लो
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
परीक्षा
राम को वनवास होता ईस जमाने में सदा
स्वर्ण की होती परीक्षा ईस जमाने में सदा
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
सोना हूँ मैं
सोना हूँ ना भिन्न धातुओँ को मैं अपनाता हूँ
थोड़ा सा, पर उन के स्तर को उँचा मैं
उठाता हूँ
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
देख ले
स्वर्ण से सत्कर्म का विश्वास कर के देख ले
साथ दूँगा, मुश्किलोँ में खास कर के, देख ले

भूख का आधार हूँ मैं तृप्ति का श्रृँगार हूँ
स्वर्ण से थोड़ी वफ़ा की आस कर के देख ले
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
तपना पड़ेगा,
हेम हूँ तो क्या हुआ तपना पड़ेगा,
हार बनने के लिए गलना पड़ेगा.
;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;;
કસોટી
હું કસોટી પર જરા પરખાઈ જાઊં તો કહું
સ્વર્ણ છું સાબિત થવા ટીચાઈ જાઊં તો કહું
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
कुमार अहमदाबादी । અભણ અમદાવાદી
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुलाकातों की आशा(रुबाई)

मीठी व हंसी रातों की आशा है रंगीन मधुर बातों की आशा है  कुछ ख्वाब एसे हैं जिन्हें प्रीतम से मदमस्त मुलाकातों की आशा है  कुमार अहमदाबादी