कर्म कर इंसान है तू कर्म करकर्म करने में कभी ना शर्म करफल मिलेगा क्या मिलेगा की नहींसोच मत ये तू सदा सत्कर्म करसोचकर तू कर रहा है पाप हैसोचकर तू ना कभी दुष्कर्म करउग्र मत हो मामला नाजुक है यारगर्म सांसों को जरा सा नर्म करसार गीता का सरल व साफ हैजिंदगी में तू सदा सत्कर्म करआज तेरे शब्द सादे हैं ‘कुमार’शब्द में पैदा जरा सा मर्म करकुमार अहमदाबादी
साहित्य की अपनी एक अलग दुनिया होती है। जहां जीवन की खट्टी मीठी तीखी फीकी सारी भावनाओं को शब्दों में पिरोकर पेश किया जाता है। भावनाओं को सुंदर मनमोहक मन लुभावन शब्दों में पिरोकर पेश करने के लिये लेखक के पास कल्पना शक्ति होनी जरुरी है। दूसरी तरफ रचना पढ़कर उस का रसास्वादन करने के लिये पाठक के पास भी कल्पना शक्ति होनी जरुरी है। इसीलिये मैंने ब्लॉग का नाम कल्पना लोक रखा है।
Translate
रविवार, मार्च 26
कर्म कर(ग़ज़ल)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
चल जल्दी चल (रुबाई)
चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को करती है इंतजार प्यासी बाला कुमार अहमदाबादी
-
अनुवादक - महेश सोनी विश्व स्वास्थ्य संगठन की ये रिपोर्ट चौंकाने वाली है। दुनिया में प्रत्येक छट्ठा व्यक्ति अकेला है। दुनिया में करोड़ों लो...
-
મારું નામ મહેશ સોની છે. હું ગુજરાતીમાં અભણ અમદાવાદી અને હિન્દીમાં કુમાર અહમદાબાદીના નામથી ગઝલો,કાવ્યો, લેખો, વગેરે લખું છું. મારા પિતાએ ૫૦ન...
-
11 सितंबर का दिन मेरे लिए ऐतिहासिक था। मेरे ननिहाल परिवार द्वारा एन्टिक आयोजन किया गया था। मेरे नानाजी के पिताजी श्री हजारीमलजी करीब एक सौ ...
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें