Translate

रविवार, नवंबर 17

नेक गुण आदमी में है ही नहीं(ग़ज़ल)

 

नेक गुण आदमी में है ही नहीं

साफ़ पानी नदी में है ही नहीं 


हाथ को जोडकर खड़ा है पर

सादगी आदमी में है ही नहीं


फूल ताज़े हैं पर है ये हालत

शुद्धता ताज़गी में है ही नहीं 


मूर्ति के सामने खड़ा है पर

भावना बंदगी में है ही नहीं 


नाम उस का है चांदनी लेकिन 

रोशनी चांदनी में है ही नहीं 

कुमार अहमदाबादी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी