Translate

गुरुवार, नवंबर 21

जब मिला था कली से(ग़ज़ल)


भ्रमर बाग में जब मिला था कली से

मिला था निराली मधुर जिंदगी से


सही और प्यारी सलाह दे रहा हूं

हुनर सीख चलने का चलती घडी से


कभी मैं कभी तू कभी ये कभी वो

मिलेंगे कसम से नयी रोशनी से 


जरा गौर कर तू वहां देख प्यारे 

खड़ा है सफल आदमी सादगी से


अगर मन में विश्वास श्रद्धा न होंगे 

मिलेगा न कुछ भी तुझे बंदगी से 

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी