Translate

मंगलवार, अक्तूबर 29

समंदर भी आएँगे (ग़ज़ल)

रास्ते में समंदर भी आएँगे
बाढ़ सूखा बवंडर भी आएँगे..रास्ते में

सेठ राजे मिलेंगे फकीरों से
औ' नवाबी कलंदर भी आएँगे..रास्ते में

लोमडी शेर भालू हिरन के संग
देखना तीन बंदर भी आएँगे..रास्ते में

लक्ष्मी के नाथ तो साथ देगें ही
पार्वतीनाथ शंकर भी आएँगे..रास्ते में

जीत औ' हार सब मोहमाया है
ये बताने सिकंदर भी आएँगे..रास्ते में

ज्ञान को बांटना सीख लेने पर
भीख लेने तवंगर भी आएँगे..रास्ते में

खुरदुरे फूल मासूम कांटे और
रेशमी स्वर्ण-कंकर भी आएँगे..रास्ते में
कुमार अहमदाबादी

2 टिप्‍पणियां:

स्पेश्यल मैरेज एक्ट १९५४(1954) का फायदा

स्पेश्यल मैरेज एक्ट १९५४(1954) का फायदा गुजरात समाचार की ता-05-05-2024 रविवार की रविपूर्ति के पांचवे पृष्ठ पर छपे लेख का अनुवाद अनुवादक - म...