Translate

गुरुवार, अगस्त 24

रुणीचे वाळा तू अब तक क्यों नहीं आया(भजन)


 

तर्ज - फिरकीवाली तू कल फिर आना


रुणिचे वाला तू अब तक क्यों नहीं आया

म्हें आया थारे द्वार रे

ओ थारे आया पैदलिया धर ध्यान रे


1

घर घर में जैकारो लागे गूंजे, थारो गान रे

भोळा सा भगतां ने बाबा, थे सिखावो ज्ञान रे

आस ना कोई सुध बुध खोई-2 आया दुखडा भारी

रुणीचे वाळा.......


2

म्हैं तो थारी बाट देखां, लीले चढकर आओ रे

भगतां ने थे परचो देकर, नैया पार लगावो रे

मंशा मारी पूरी कर दो-2 थारां परचा भारी

रुणीचे वाळा.......


3

नौलख जातरी आवे थारे, धोके लोग लुगाई रे

नैया अटकी बीच भंवर में, म्हारी लाज बचाई रे

सांचे मन सूं ध्यान लगावे-2 सब रा संकट टारी

रुणीचे वाळा.......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी