Translate

शनिवार, जून 14

ये असल है वो नहीं(ग़ज़ल)


ये असल है वो नहीं

ये नकल है वो नहीं


घास वो गेहूं है ये

ये फ़सल है वो नहीं 


आदमी दोनों हैं पर

ये सरल है वो नहीं 


फर्क दोनों में है क्या 

ये तरल है वो नहीं 


फूल हैं दोनों “कुमार”

ये कमल है वो नहीं

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मैं तो एक ख्वाब हूं (सिने मैजिक)

गुजराती लेखक - अजित पोपट  हिन्दी अनुवादक - कुमार अहमदाबादी  ता.11-02-2011 के दिन गुजरात समाचार की कॉलम सिने मैजिक  (लेखक - अजित पोपट) के एक ...