Translate

बुधवार, जून 13

जला दो

अब लाश को जल्दी से जला दो।
कर्तव्य ये आखरी निभा दो॥

करना कुछ चाहते हो गर तुम।
बदनामी के दाग को मिटा दो॥

अब गई गुजरी से तोड़ नाता।
अश्रुओँ में याद को बहा दो॥

एकांत की आग में झुलसना।
जालिम दिलबर को ये सजा दो॥

है इश से ये अर्ज देश पर से।
आतंक के साये को हटा दो॥

तालीम ये सब को देनी होगी।
कि शूल को मूल तक मिटा दो॥

कानून को खोखला जो कर रही।
दीमक मिट जाए वो दवा दो॥

बस बात ये कहना चाहे 'कुमार'।
अच्छाई को तुम सदा हवा दो॥
कुमार अमदावादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी