Translate

शनिवार, दिसंबर 3

ज्योतिषी और क्रिकेट मैच

मैच के बारे में बतानेवाले ज्योतिषियों की बातों ने सिद्ध कर दिया। चैनल पर बैठकर भारत की जीत का दावा करनेवाले सारे ज्योतिषी अपनी अपनी विद्या में ठोठ हैं; डफोळ हैं। 


लेकिन इस का अर्थ ये नहीं की ज्योतिष शास्त्र गलत है या बकवास है।

जैसे पढ़ाई में कोई विद्यार्थी होशियार और कोई ठोठ होता है। 


जैसे जड़ाई का काम करनेवालों के कुछ बहुत बेहतरीन कारीगर और कुछ एकदम रद्दी काम करनेवाले होते हैं।


जैसे खाना पकानेवाली गृहिणियों और रसोइयों में कुछ बहुत ही स्वादिष्ट और लाजवाब खाना पकाते है; जब की कुछ मामूली और कुछ एकदम बेकार खाना पकाते हैं।


उसी तरह ज्योतिष शास्त्र के अध्ययन और फलादेश करने में भी कोई ज्योतिषी कुशल और सचोट होते है। जब की कुछ एकदम ठोठ होते हैं। उन की गणनाएं गलत होती रहती है। बल्कि ज्योतिष इतना गहन ज्ञान है कि ज्यादातर ज्योतिषी ठोठ ही होते हैं।

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुलाकातों की आशा(रुबाई)

मीठी व हंसी रातों की आशा है रंगीन मधुर बातों की आशा है  कुछ ख्वाब एसे हैं जिन्हें प्रीतम से मदमस्त मुलाकातों की आशा है  कुमार अहमदाबादी