Translate

सोमवार, नवंबर 20

पॉजीटिव और नेगेटिव सोच का फर्क

*ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का सम्राट*

 पॉजिटिव और नेगेटिव सोच का फर्क ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाड़ियों की सोच और वाणी और व्यवहार से स्पष्ट हुआ. अहमदाबाद में पाकिस्तान एक लाख दर्शकों के सामने पस्त हो गया. जब की ऑस्ट्रेलियन कप्तान पेट कमिंस से जब एक लाख दर्शकों के बारे में पूछा गया. उस ने कहा "हम एक लाख दर्शकों को अपने खेल से चुप कर देंगे."       

बंदे ने जो कहा वो कर के दिखाया. इंसान की सोच पॉजिटिव होनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया ने 6 बार वर्ल्ड कप जीता है. उन्होंने भारत में दो बार इंग्लैंड में एक बार, दक्षिण अफ्रीका में एक बार, वेस्ट इंडीज में एक बार और एक बार अपनी धरती यानि ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप जीता है.      

 इस के अलावा अन्य आंकड़े देखें. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत(दो बार) श्रीलंका और न्यूजीलैंड को एक एक बार हराया है. एलन बॉर्डर, स्टीव वॉग, रिकी पोंटिंग(दो बार) , माइकल क्लार्क और पैट कमिंस यानि कुल पांच कप्तान वर्ल्ड कप जीत चुके हैं.

*महेश सोनी*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुलाकातों की आशा(रुबाई)

मीठी व हंसी रातों की आशा है रंगीन मधुर बातों की आशा है  कुछ ख्वाब एसे हैं जिन्हें प्रीतम से मदमस्त मुलाकातों की आशा है  कुमार अहमदाबादी