Translate

बुधवार, नवंबर 8

थाली में प्याली में(रुबाई)


 रसगुल्ला दे सोने की थाली में

रबड़ी भी दे चांदी की प्याली में

थोड़ा थोड़ा ले लूंगा पर जूठन

ना छोडूंगा प्याली या थाली में

*कुमार अहमदाबादी*


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी