Translate

शुक्रवार, सितंबर 20

कमाल का है नख़रा (रुबाई)

सजनी तेरा कमाल का है नख़रा

चंचल कन्या की चाल सा है नख़रा 

पर जाने क्यों कभी कभी लगता है

इक मछुआरे की जाल सा है नख़रा 

कुमार अहमदाबादी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी