Translate

बुधवार, सितंबर 11

कान्हा खेले रास(रुबाई)


हैं कान्हा से अलबेले गोकुल में 

नवजीवन के हैं मेले गोकुल में 

मस्ती में झूमें नाचें गाएं रास 

राधा संग कान्हा खेले गोकुल में 

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दैवी ताकत(रुबाई)

  जन्मो जन्मों की अभिलाषा हो तुम सतरंगी जीवन की आशा हो तुम  थोडा पाती हो ज्यादा देती हो दैवी ताकत की परिभाषा हो तुम  कुमार अहमदाबादी