Translate

शुक्रवार, सितंबर 20

शरम आंख री छोड मत (राजस्थानी ग़ज़ल)


तूं शरम आंख री छोड मत

बात सुण सामने बोल मत


आठ दस कोस सूं लायी हूं

पोणी ने फालतू ढोळ मत


देख तूं होस में कोयनी

भाई री पोल तूं खोल मत


एकता घर री नींव है

बोल सूं नींव ने खोद मत


हाथ पग टूट जासी 'कुमार'

सामने ढाळ है दोड मत

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किस्मत की मेहरबानी (रुबाई)

  जीवन ने पूरी की है हर हसरत मुझ को दी है सब से अच्छी दौलत किस्मत की मेहरबानी से मेरे आंसू भी मुझ से करते हैं नफरत कुमार अहमदाबादी