Translate

शुक्रवार, सितंबर 20

किस्मत की मेहरबानी (रुबाई)

 जीवन ने पूरी की है हर हसरत

मुझ को दी है सब से अच्छी दौलत

किस्मत की मेहरबानी से मेरे

आंसू भी मुझ से करते हैं नफरत

कुमार अहमदाबादी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी