Translate

शुक्रवार, सितंबर 20

किस्मत की मेहरबानी (रुबाई)

 जीवन ने पूरी की है हर हसरत

मुझ को दी है सब से अच्छी दौलत

किस्मत की मेहरबानी से मेरे

आंसू भी मुझ से करते हैं नफरत

कुमार अहमदाबादी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दैवी ताकत(रुबाई)

  जन्मो जन्मों की अभिलाषा हो तुम सतरंगी जीवन की आशा हो तुम  थोडा पाती हो ज्यादा देती हो दैवी ताकत की परिभाषा हो तुम  कुमार अहमदाबादी