Translate

गुरुवार, जून 27

जवानी ने खेल खेले थे (गज़ल)


जब जवानी ने खेल खेले थे

हर तरफ फूल थे व मेले थे


हम कभी भूल ना सकेंगे की

फूल के साथ हम अकेले थे 


हां, झमेले भी थे मगर यारों

वे सुगंधित हसीं झमेले थे


काम था नाम था जवानी थी 

जेब में लाख लाख धेले थे


वास्ता सिर्फ था मिठाई से 

दूर तक ना कहीं करेले थे

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चिता सजानी है मुझे (रुबाई)

  सीने की आग अब दिखानी है मुझे घावों में आग भी लगानी है मुझे जीवन से तंग आ गया हूं यारों अब अपनी ही चिता सजानी है मुझे कुमार अहमदाबादी