Translate

शुक्रवार, जून 28

भटको मत तुम दर दर(रुबाई)

 

सच कहता हूँ भटको मत तुम दर दर

जिस को तुम पूजते हो वो है पत्थर 

परमात्मा है धरती के कण कण में

यारों सच्चा मंदिर है अपना घर

कुमार अहमदाबादी 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी