Translate

शनिवार, जून 29

क्रिकेट का सम्राट भारत

भारत के क्रिकेट का सम्राट बनने की संक्षिप्त कहानी

कुमार अहमदाबादी

भारत ने पहला टेस्ट मैच 25 जून 1932 को खेला था. उस घटना को आज लगभग 92 वर्ष हो गए हैं. शुरु शुरु में भारत ने बहुत धीमी गति से प्रगति की थी. 1932 में पहला टेस्ट खेला पर पहली जीत 6 फरवरी 1952 के दिन चेन्नई(तब मद्रास) शुरु हुए टेस्ट मैच में मिली थी. 50 ओवर का पहला मैच 13 जुलाई 1973 के दिन की लीड्स में खेला था. 1983 के विश्व कप से पहले भारत ने सिर्फ सात आठ मैच जीते थे. लेकिन वो विश्व कप जीत लिया. भारत ने पहली टेस्ट सीरीज 1952 में पाकिस्तान के विरुद्ध जीती थी. विदेश में पहली 1967-68 या 1968-69 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध जीती थी. वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड में पहली सीरीज 1971 में जीती थी. ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट 1977-78 में जीता था. ऑस्ट्रेलिया में पहली सीरीज 2018 में, पाकिस्तान में पहली बार 2004 में जीता था. इस बीच भारत ने 1985 में ऑस्ट्रेलिया में बेंसन एंड हेजेस विश्व श्रृंखला जीती थी. तब रवि शास्त्री को ऑडी कार मिली थी. 2001 में भारत द्वारा ऑस्ट्रेलिया को कोलकाता टेस्ट मैच में फॉलोऑन खेल कर हराने के बाद भारत के आत्मविश्वास में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई. हालांकि भारत के खेल में 1983 की जीत के बाद आक्रामकता आ गई थी. लेकिन कोलकाता टेस्ट के बाद खिलाड़ियों को ये लगने लगा. हम किसी भी परिस्थिति से मैच पलट सकते हैं. जिस का परिणाम खेल में दिखने लगा. आईपीएल के शुरू होने के बाद तो जैसे पूरा दृश्य ही बदल गया. उस से पहले कई खिलाड़ी, कॉमेंटेटर भारत आने से कतराते थे. जब की अब वे भारत को साष्टांग दंडवत करने लगे थे. क्यों? क्यों कि अब भारत के पास पैसा है, सुविधाएं हैं, मेहमाननवाजी है. भारत का खेल भी मनोरंजक है. भारत में तेज गेंदबाजों को तैयार करने वाली एम आर एफ पेस एकेडमी है. जहां विश्व के नए गेंदबाज आकर खुद को निखरते हैं. कल जो जीत मिली है. उस के पीछे लम्बी साधना है. मेहनत है. आज भारत क्रिकेट का सम्राट है

.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चिता सजानी है मुझे (रुबाई)

  सीने की आग अब दिखानी है मुझे घावों में आग भी लगानी है मुझे जीवन से तंग आ गया हूं यारों अब अपनी ही चिता सजानी है मुझे कुमार अहमदाबादी