Translate

शुक्रवार, जुलाई 26

यार खाली मत रखा कर (गज़ल)


यार खाली मत रखा कर

जाम को पूरा भरा कर


ये बताने के लिये की

ये है कैसी तू चखा कर


दोस्तों का मान रख यूं

दोस्तों को मत मना कर


जाम पूरा खत्म करना

यार रखना मत बचा कर


भाग्य की देवी स्वयं ये

जाम लायी है सजा कर


जाम अच्छे से बना यार

दोस्तों से मत दगा कर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी