Translate

मंगलवार, जुलाई 2

क्यों लूं डर डर कर(रुबाई)


क्यों लूं उन से कुछ भी अब डर डर कर

जो चाहूं ले सकती हूं लड़ लड़ कर

पर वो मौका कहां मुझे देते हैं

जो चाहूं दे देते हैं हंँस हँस कर

*कुमार अहमदाबादी*

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मस्त हरा रंग सजा बाग में (ग़ज़ल)

  मस्त हरा रंग सजा बाग में  एक नया फूल खिला बाग में  फूल कली चांद एवं चांदनी ने है किया प्रेम नशा बाग में  साज नये शब्द नये भाव का प्रेम भरा...