Translate

गुरुवार, मार्च 21

रंगों का गीत


इस दुनिया में आकर हमने रंग इतने देखे हैं
मेघधनुष में रंग है जितने रंग उतने देखे है
इस दुनिया में आकर हमने ...
.
कोई नीला कोई पीला कोई काला कलंदर है
कोई आसमानी गगन, कहीं पे नीला समंदर है
इस दुनिया में आकर हमने....
.
चोर का चेहरा पीला और दुल्हन का लाल देखा
खेतों में हरियाली देखी आग को केसरिया देखा
इस दुनिया में आकर हमने....
.
मौसम के संग इन्सानों को हमने रंग बदलते देखा
युद्धों के आखिर में हमने श्वेत ध्वज लहराते देखे
इस दुनिया में आकर हमने....
.
फूल खिलते मौसम के संग और फिर मुरझाते है
क्रोध से लाल चेहरे और शर्म से लाल चेहरे देखे
इस दुनिया में आकर हमने....
.
दंगों की कालिमा देखी, पानी का ना रंग देखा
वायु को रंग बिना पर, योद्धा को केसरिया देखा
इस दुनिया में आकर हमने....
कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नीलम का असर

एक सुनार जडिये रामू की घटना है. रामू ने पिता के पास से एक नीलम की अंगूठी पहनने के लिए ली. पिता ने चेतावनी देकर कहा कि देख ये नीलम है. ये सब ...