Translate

सोमवार, अगस्त 12

सूर्योदय हो या संध्या की बेला(रुबाई)

सूर्योदय हो या संध्या की बेला

मन कहता है चल अकेला चल अकेला

जीवनपथ पर चलना ही जीवन है

चलता रह तू मिल जाएगा मेला

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी