Translate

मंगलवार, अगस्त 13

मतवाली से रिश्ता (रुबाई)


चंदा जैसा मुखड़ा है साली का 

औ’ पूनम जैसा है घरवाली का

दोनों कविता को प्रेरित करती हैं

रिश्ता है दोनों से मतवाली का

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी