Translate

रविवार, अक्टूबर 22

प्यारी आवाज(रुबाई)

सब से मीठी सब से प्यारी आवाज
हल्की फुल्की एवं भारी आवाज
खुश कर देती है यारों तन मन को
ढक्कन के खुलने की न्यारी आवाज
कुमार अहमदाबादी
न्यारी - सब से अलग

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी