Translate

मंगलवार, अक्टूबर 17

कौन है प्यारी मैं या बोतल (रुबाई)


ए जी मैं हूं प्यारी या ये बोतल

मैं हूं दिल की रानी या ये बोतल

सच कहना साजन बिन घबराए मैं हूं

मस्तानी दीवानी या ये बोतल

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी