Translate

सोमवार, अक्टूबर 2

साथी न मिला(रुबाई)


खोजा था बहुत नाम को साथी न मिला

तैयार है पर जाम को साथी न मिला

मिलता नहीं है साथ किसी को भी यहां

एकांत है पर शाम को साथी न मिला

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी