Translate

सोमवार, मई 27

छलकने का नजारा (गज़ल)


गज़ल

खूब  होता है छलकने का नजारा 

आंख से छमछम बरसने का नजारा 


ले लगा ले घूंट दो फिर देख प्यारे 

आज प्यासों के बहकने का नजारा 


क्या बताऊं यार कितना खूबसूरत 

था जवानी के भटकने का नजारा 


रोशनी आंखों की बढ जाएगी लाले 

देख चंदा के चमकने का नजारा 


बस गया है आंख में पनघट कुआं औ’

और चंदा के चमकने का नजारा 

कुमार अहमदाबादी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

किस्मत की मेहरबानी (रुबाई)

  जीवन ने पूरी की है हर हसरत मुझ को दी है सब से अच्छी दौलत किस्मत की मेहरबानी से मेरे आंसू भी मुझ से करते हैं नफरत कुमार अहमदाबादी