Translate

शनिवार, मई 6

पी ले प्याला(मुक्तक)

पी ले जल्दी से ये प्याला

लाया हूं मैं मीठी हाला

घोला भावों को शब्दों में

जल्दी जल्दी पी ले लाला

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी