Translate

बुधवार, मई 3

सबकुछ है गुलाबी(मुक्तक)



 होंठ बिंदी फूल सबकुछ है गुलाबी 
ये अलकलट और चुनरी है नवाबी 
रोकता हूं मैं कलम को बारहा पर
देखकर यौवन हो जाती है शराबी 
कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुलाकातों की आशा(रुबाई)

मीठी व हंसी रातों की आशा है रंगीन मधुर बातों की आशा है  कुछ ख्वाब एसे हैं जिन्हें प्रीतम से मदमस्त मुलाकातों की आशा है  कुमार अहमदाबादी