Translate

बुधवार, मई 3

सबकुछ है गुलाबी(मुक्तक)



 होंठ बिंदी फूल सबकुछ है गुलाबी 
ये अलकलट और चुनरी है नवाबी 
रोकता हूं मैं कलम को बारहा पर
देखकर यौवन हो जाती है शराबी 
कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी