Translate

मंगलवार, मई 9

छोटा सा बाग खिलाना है(मुक्तक)


 

फूलमाला   से  गला  तेरा  सजाना  है
जोड़कर  संबंध  जीवनभर  निभाना है
ये वचन देता हूं तुम को आज मैं जानम
साथ मिलकर बाग़ छोटा सा खिलाना है
कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी