Translate

गुरुवार, मई 25

फैसला


 सत्कर्म का फल हरा भरा होता है

दुष्कर्म का फल सडा गला होता है

जब कर्म करो ये सोचकर करना की 

हर कर्म का रोज फैसला होता है

कुमार अहमदाबादी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी