Translate

मंगलवार, मई 2

जिंदगानी देखी(रुबाई)


मासूम व पवित्र जिंदगानी देखी
कण कण में कथा तथा कहानी देखी
दो चार पलों की जिंदगी में मैंने
ठहराव कभी कभी रवानी देखी
कुमार अहमदाबादी

रवानी = लगातार गतिशील

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी