Translate

शुक्रवार, दिसंबर 1

मौसम के गीतों को गाना सीखो(रुबाई)

मौसम के गीतों को गाना सीखो
फूलों सा खुद को महकाना सीखो
जीवन जीना है आसानी से तो
तकलीफों में भी मुस्काना सीखो
कुमार अहमदाबादी

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी