Translate

रविवार, दिसंबर 3

रखवाली कर(रुबाई)


पावन देवालय की रखवाली कर

मानव के महालय की रखवाली कर

सनकी और पागल मानस वालों से

दानी विद्यालय की रखवाली कर

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी