Translate

बुधवार, दिसंबर 13

पहना दो वरमाला(रुबाई)

 पहना दे साजन मेरे वरमाला

पी लेना फिर सब से प्यारी हाला

प्याला नाजुक कोमल चंचल है तू

एसे पीना की फूटे ना प्याला

कुमार अहमदाबादी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी