Translate

शनिवार, फ़रवरी 12

नौलखा हार

 जडतर कलाकार जानते है

नौलखा हार क्या होता है 

कैसे बनता है व कैसे बनाया जाता है

जेवर निर्माण की सब से विशेष प्रक्रिया है

विभिन्न रंग के नगीनों को डिजाइन के अनुसार

जरुरत के अनुसार रंग पोतकर

उन के उचित स्थानों पर चिपकाना, और

इस तरह चिपकाना की नगीने टूटे नहीं 

एवं आगे के कार्य में भी तकलीफ हो नहीं 

एक विशिष्ट कला है

बस उसी तरह 

जीवन रुपी जेवर में संबंध रुपी नगीनों को

अर्थात

बडे छोटे या पास दूर के संबंधों को

पारिवारिक नक्शे यानि डिजाइन को ध्यान में रखकर 

उष्मा या शुष्कता से निभाना 

और, इस तरह निभाना की

संबंध टूटे नहीं, कलाकारी है

जो इस कला में निपुण हो गया, समझो 

जीवन उस का नौलखा हार बन गया। 

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी