Translate

सोमवार, फ़रवरी 14

खंभा नोचना

जब कोई जीव इच्छित लक्ष्य

प्राप्त नहीं कर सकता

तब वो लक्ष्य प्राप्त न करने की खिज

किसी और तरीके से निकालता है 

जिसे अलंकारिक भाषा में एक कहावत 

खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे

कहकर व्यक्त किया जाता है

लगता है आजकल कुछ एसा ही हो रहा है

कानूनों को रोक ना पाये इसलिये अब

खंभे नोच रहे हैं

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी