Translate

शुक्रवार, फ़रवरी 18

गाय माता

गाय को माता कहोगे आज से 

मात की पूजा करोगे आज से 

इतनी सी गर बात तुमने मान ली

ना किसी से तुम डरोगे आज से

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी