Translate

मंगलवार, फ़रवरी 8

चिंता

बेटा, 

यहां से घर जाते ही कुछ खा लेना।

आज सुबह से 

यानि 

मेरी आखिरी सांस के बाद

तूने कुछ नहीं खाया है

चिता पर सोयी 

माता के मन के भाव पढकर 

ब्रह्माण्ड रो पडा।

कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी