Translate

गुरुवार, फ़रवरी 24

भूगोल का ज्ञान



प्रितम मेरे
जब तुम पढते थे
तुम्हें भूगोल का विषय
बहुत पसंद था
तुम्हें विश्व के प्रत्येक समंदर
नदियों व पहाडों के बारे में
जानने में रुचि  थी
क्या तुम्हें नहीं मालूम कि
देह की भी अपनी 
एक भूगोल होती है
उस में भी रस लेना चाहिये
कुमार अहमदाबादी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चल जल्दी चल (रुबाई)

  चल रे मन चल जल्दी तू मधुशाला  जाकर भर दे प्रेम से खाली प्याला मत तड़पा राह देखने वाली को  करती है इंतजार प्यासी बाला  कुमार अहमदाबादी