Translate

मंगलवार, अगस्त 8

छायावाद(प्रो.भगवानदास जैन)

 अंग्रेजी के रोमेण्टिसिज़म को ही हिन्दी में छायावाद कहते हैं ।

 प्रकृति के मानवीकरण को ही छायावाद कहते हैं ।

स्थूल के प्रति सूक्ष्म के विद्रोह का नाम ही छायावाद है ।

प्रकृति के माध्यम से रूमानी अनुभूतियों की व्यंजना ही छायावाद है । 

 दो विश्व-युद्धों के बीच की हिन्दी कविता छायावाद है ।छायावाद के प्रमुख कवि : प्रसाद, पंत, निराला और महादेवी । उदा○

 १ मैं नीरभरी दुख की बदली

     मेरा परिचय इतिहास यही

     उमड़ी कल थी ,मिट आज चली।

                 ••••••महादेवी वर्मा

२ न जाने नक्षत्रों से कौन

   निमंत्रण देता मुझको मौन

            •••••सुमित्रानंदन पंत

       

           ( प्रो○ भगवानदास जैन ) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मुलाकातों की आशा(रुबाई)

मीठी व हंसी रातों की आशा है रंगीन मधुर बातों की आशा है  कुछ ख्वाब एसे हैं जिन्हें प्रीतम से मदमस्त मुलाकातों की आशा है  कुमार अहमदाबादी