Translate

शुक्रवार, अप्रैल 21

झुकी आंखें ( मुक्तक)


 झुकी आंखें नजर भी है झुकी तेरी
न जाने कब से सांसे हैं रुठी तेरी
नहीं मानी कहा था प्यार मत कर तू
रहेगी अब सदा आंखें भीगी तेरी
कुमार अहमदाबादी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी