Translate

शुक्रवार, अप्रैल 21

मस्त चांदनी(रूबाई)


नमस्कार,

पहली बार एक रुबाई लिखने की हिम्मत की है। मार्गदर्शन की आशा के साथ आप सब के सामने पेश कर रहा हूं। 


है आज पूर्णिमा मदमस्त चांदनी है

देखो सनम मधुर मदहोश रोशनी है

समझो जरा प्रीतम संकेत प्रेम के तुम

जल्दी आ जाओ बेक़ाबू ये कामिनी है

*कुमार अहमदाबादी* 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बेमौसम बरसात (रुबाई)

जब जब होती है बेमौसम बरसात  शोले बन जाते हैं मीठे हालात  कहती है बरसात आओ तुम भीगो हौले हौले फिर भीगेंगे जज़बात  कुमार अहमदाबादी